The world's eyes are now set on different pharmaceutical companies regarding the corona virus vaccine, which is continuously killing people. Meanwhile, on the Corona vaccine, Dr. Randeep Guleria said that the vaccines being made in India are in the final phase of trial, Dr. Randeep Guleria hoped that by the end of this month or early next month, Emergency vaccination should be allowed. Doctor Randeep Guleria has expressed happiness about the speed of Corona. He said that we are looking at the corona graph and if the rules are followed then this decline will continue.
लगातार लोगों की जान ले रहे कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर दुनिया की नजरें अब अलग-अलग दवा कंपनियों पर टिकी हैं। इस बीच कोरोना वैक्सीन पर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत में जो टीके बनाए जा रहे हैं, वो अंतिम चरण के ट्रायल में है,डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने उम्मीद जताई कि इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत तक हमें कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी वैक्सीनाइजेशन की इजाजत मिल जाए. कोरोना की थमती रफ्तार पर को लेकर भी डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना ग्राफ देख रहे हैं और अगर नियमों का पालन करते रहे तो यह गिरावट जारी रहेगी.
#CoronaVaccine #RandeepGuleria #AIIMS